आपको अपने आपको हर उस ज़हरीले रिश्ते से बचाकर रखना चाहिए जो आर्थिक न भी सही, लेकिन मानसिक, शारिरिक और सामाजिक तकलीफ दे..
प्रेम की पहली खुराक है सम्मान-समर्पण-ईमानदारी-साथ-ज़िम्मेदारी और भरोसा वो भी जीवन भर के लिए-अगर ये ज़रा भी डगमगाता है तो निश्चित ही वो प्रेम नहीं रहा होगा...हो सकता है आपको समझने में समय लगे, या फिर देर हो जाए...